Hisar Accident: हिसार में पुलिस वैन-कार की टक्कर, एसएचओ सहित 4 घायल

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 01:39 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के हिसार जिले में पुलिस की गाड़ी और कार में टक्कर हो गई। इस टक्कर में 2 पुलिस कर्मी समेत 4 लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर लोगों ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया।

हादसे में 2 पुलिस कर्मी घायल

जानकारी के अनुसार देर रात हांसी के जींद चौक के नजदीक पुलिस की गाड़ी और एक कार की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय पुलिस की गाड़ी में सवार एसएचओ सुमेर सिंह के पैर में गहरी चोट आई है और साथ में दूसरे पुलिस कर्मी को भी चोट आई है, जिसे हिसार रेफर कर दिया गया है। वहीं, कार में सवार 2 युवकों में से एक के मुंह और सिर पर और दूसरे के पैर में चोट लगी है। घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने चारों का इलाज कर उन्हें हिसार रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि ये हादसा धुंध के कारण हुआ है।
 
धुंध के कारण हुआ हादसाः डीएसपी

इस हादसे को लेकर डीएसपी रविन्द्र सांगवान ने बताया कि बीती रात को टीम रेड पर निकली हुई थी। जैसी ही पुलिस टीम जींद रोड पर पहुंची तो सामने से आ रहीं कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में एसएचओ सुमेर सिंह सहित एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। उन्होंने कहा कि कार सवार भी घायल हुए हैं, जिनकी पहचान हांसी के ही रहने वाले गणेश और सोनू के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि यह हादसा रात में पड़ रही धुंध के कारण हुआ है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static