हांसी में सवारियों से भरी वॉल्वो बस पलटी: दिल्ली से राजस्थान जा रही थी बस, 35 यात्रियों को लगीं चोटें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 08:47 AM (IST)

हांसी(संदीप सैनी): हरियाणा के हिसार(Hisar) जिले के हांसी क्षेत्र में मंगलवार अलसुबह करीब सवारियों से भरी वॉल्वो बस(volvo bus) पलट गई। हादसा बस के आगे अचानक पशुओं के आने से हुआ। बस में सवार लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से राजस्थान के अनूपगढ़ के लिए प्राइवेट वॉल्वो बस जा रही थी। जब बस हांसी के सैनीपुरा गांव के पास पहुंची तो सामने एकदम से जानवर आ गए, जिससे बैलेंस बिगड़ गया।
राहगीरों, पुलिस और आस-पास के ग्रामीणों ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला और उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हिसार रेफर किया गया। पुलिस(Police) ने क्रेन की मदद से बस को सीधा करके रास्ता खोला।