''हिसार की सरकार'' ने ली शपथ, मेयर बोले- नहीं होगा भ्रष्टाचार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 08:48 PM (IST)

हिसार(विनोद): हिसार शहर की नवनिर्वाचित सरकार यानी कि मेयर व पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शहर के लघु सचिवालय स्थित प्रशासनिक भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर हिसार मंडल के आयुक्त मनीष यादव ने मेयर गौतम सरदाना और 20 वार्डों के चुने हुए पार्षदों को पार्षद पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा के कई नेतागण शपथ ग्रहण समाहरोह में शामिल हुए।

PunjabKesari

मेयर पद के प्रत्याशी गौतम सरदाना ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नगर निगम के चुनाव के द्वारा मेयर सीधा जनता के द्वारा चुनने का फैसला लिया था वह फैसला बहुत सही है। उन्होंने कहा कि जनता ने जो हमें जिम्मेवारी दी है और सरकार ने जो जिम्मेवारी दी है, उस जिम्मेवारी को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना भाजपा सरकार की पहल है और नगर निगम में किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा, जो कार्य होगा वह ईमानदारी से होगा, उसी कार्य पर ही मोहर लगेगी। उन्होंने अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे वह सड़कों का मामला हो, चाहे पानी का, किसी भी प्रकार का कोई मामला हो सब साफ सुथरा ही काम किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static