होम गार्ड की दबंगई, रुपए न देने पर ट्रक चालक को बुरी तरह से पीटा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 03:52 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):हरियाणा में मनोहर सरकार भ्रष्टाचार को कम करने के लिए चाहे जितना जोर लगा ले लेकिन भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश में रिश्वत मांगने अौर लेने की खबरें लगातार आ रही हैं। वहीं आज ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड के एक कर्मचारी ने इतनी हिम्मत दिखा डाली कि उसने ट्रक चालक से 500 रुपए मांग लिए। जब ट्रक चालक ने 500 नहीं दिए तो उसे रोककर उसकी जमकर पिटाई कर डाली। जिससे नाराज अन्य ट्रक चालकों ने नेशनल हाईवे नंबर 2 को बापूनगर के सामने जाम कर दिया।
PunjabKesari
काफी देर के बाद मौके पर मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाया। पुलिसकर्मी और होमगार्ड के कर्मियों की पिटाई से पीड़ित घायल ट्रक चालक को बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।  
PunjabKesari
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। ट्रक चालक ने बताया कि पैसे न देने पर उसका ये हाल बना दिया। यही नहीं खास बात तो यह रही कि होमगार्ड के साथ मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल भी पल्ला झाड़ते हुए नजर आए और कहा कि वह मौके पर नहीं थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static