गृह मंत्री अनिल विज ने नवजोत सिद्घू पर कसा तंज- ''कैप्टन बदलने से मैच नहीं जीता जाता''
punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 09:00 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज फिर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब कांग्रेस का कैप्टन तो बदला गया है, लेकिन जिस पार्टी में सब कुछ बिगड़ा हो, वहां कैप्टन बदलने से मैच नहीं जीता जाता है। ऐसे ही, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज गृह मंत्री अनिल विज के निशाने पर आ गए और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कम पानी देने को लेकर दिल्ली की याचिका को खारिज कर दिया है।
विज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं, हम तो पहले से ही कह रहे थे कि दिल्ली को हम उसके हिस्से का पर्याप्त पानी दे रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पहले झूठ बोलकर ज्यादा ऑक्सीजन ली और अब पानी भी लेना चाहते थे। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इंसाफ किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)