जेब कतरों का कमाल: गृहमंत्री के सेक्रेटरी कृष्ण भारद्वाज की काटी जेब, 20 हजार पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के गृह-स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के एक उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जेब कतरों ने खुली चुनौती प्रदेश की पुलिस को उस समय दे डाली, जब उन्होंने खुद गृहमंत्री के सेक्रेटरी की ही जेब काटने की कार्रवाई को अंजाम दे दिया। जी हां, दरअसल विज मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अंबाला छावनी के रामपुर में 60 लाख रूपए की लागत से उत्तर भारत के पहले होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। 

अनिल विज जैसे बेहद दबंग गृहमंत्री का कार्यक्रम हो और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में भारी पुलिस बल तैनात ना हो, ऐसा तो मुमकिन हो ही नहीं सकता। लेकिन बावजूद इसके किस प्रकार से इस कार्यक्रम में जेब कतरे घुस गए और इसका तनिक भी आभास सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को नहीं हुआ। यह बेहद हैरान कर देने वाली बात है। इन जेब कतरों के पास अपने कारनामे को अंजाम देने के लिए अवश्य ही चाक्कू या उसतरे जैसी कोई पैनी वस्तु मौजूद होगी। लेकिन इस बात की खबर-भनक किसी को नहीं हुई। यह बेहद हैरान कर देने और डरा देने वाली खबर है। कृष्ण भारद्वाज की जेब जेबकतरों द्वारा आसानी से काट ली गई और जेब में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए गए।

आखिर इतनी बड़ी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती किस लिए की जाती है, यह प्रश्न बेहद बड़ा है। क्योंकि मामला केवल सेक्रेटरी की जेब कटने, गृहमंत्री की सुरक्षा या गृहमंत्री के कार्यक्रम का ही नहीं बल्कि इस बात को लेकर बेहद विचारणीय प्रश्न है कि पुलिस बल क्या केवल नामचारे के लिए खड़ा किया जाता है, क्या खाकीधारियों को केवल सरकारी औपचारिकता पूरी करने के लिए ही खड़ा किया जाता है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को आखिर क्यों नहीं चेक किया गया। यह बात सोचने को मजबूर कर रही है कि अभी तो केवल एक जेब काटने की वारदात हुई है। यह भी तो मुमकिन हो सकता था कि यह अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे देते। बेशक प्रदेश की पुलिस अपनी वाह-वाही के लिए अपने ही झंडे समय-समय पर खूब उठाती हो, लेकिन इस घटना के बाद हरियाणा पुलिस की कहीं ना कहीं किरकिरी अवश्य हुई है और आम जनमानस को अपनी सुरक्षा के लिहाज से खुद ही गंभीर होने की जरूरत है।

हरियाणा के हर व्यक्ति को कड़ी सुरक्षा देने, सहयोग करने और जनता की सेवा करने के बड़े-बड़े दावे करने वाली हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर समय-समय पर सवालिया निशान खड़े होना कोई खास बात नहीं है। रस्सी को सांप और सांप को रस्सी बनाने के लिए जादूगर माने जाने वाली हरियाणा पुलिस लगातार कई मामलों में पूरी तरह से फेल नजर आती रही है। ऐसा ही एक वाकया मंगलवार को हुआ, जब खुद गृहमंत्री अनिल विज के सेक्रेटरी कृष्ण भारद्वाज की जेब जेबकतरों द्वारा आसानी से काट ली गई और जेब में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए गए और मौजूदा पुलिस को इसकी सूचना तक नहीं हुई। यह तो आप भी समझ रहे होंगे कि सेक्रेटरी मंत्री के हैं तो पूरे कार्यक्रम में मंत्री के आसपास ही मौजूद रहे होंगे। बावजूद इसके लापरवाह पुलिसिया रवैया के कारण किस प्रकार से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं यह आप खूब समझ रहे होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static