हनीट्रैप मामले में हो सकते है और बड़े खेल के खुलासे

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 02:39 PM (IST)

हिसार(ब्यूरो): विजिलेंस की टीम ने हनीट्रैप मामले को लेकर जांच का दायरा बढ़ा दिया है। टीम ने रविवार को रिश्वत लेने के मामले में महिला थाना के एसएचओ के ड्राइवर सुरेंद्र कुमार और योगेश कुमार को कोर्ट में पेश किया।

गौरतलब है कि टीम ने शनिवार को 70 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए सुरेंद्र को रंगे हाथों पकड़ा था। जिसके बाद से संदेह जताया जा रहा है कि ये हनीट्रैप के जरिए लोगों को फसांकर ब्लैकमेलिंग के बड़े खेल को अंजाम दिया करते थे।

विजिलेंस की टीम ने जब दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों भिवानी के रहने वाले है। जानकारी के अनुसार इन्होंने एक होटल के मैनेजर को रेप केस में फंसाने का डर दिखाया और उससे 70 लाख रूपए लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static