दादरी में हुड्डा और किरण गुट के कार्यकर्ताओं में भिडंत, मीटिंग में एंट्री को लेकर धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 03:18 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी खत्म होने के बजाय बढ़ती जा रही है। हलांकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता व हरियाणा कांग्रेस प्रभारी कई बार गुटबाजी की खबरों का खंडन कर चुके हैं, लेकिन गाहे-बेगाहे होने वाली कांग्रेस की बैठकों में साफ-साफ गुटबाजी नजर आती है। इस दौरान चरखी दादरी के रेस्ट हाऊस में कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर अपने अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी की।

PunjabKesari

इस बैठक में कांग्रेस की तरफ नवनियुक्त ऑब्जर्वर अनिल यादव, कोऑर्डिनेटर विजय प्रताप सिंह, जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री सुभाष गोयल भी मौजूद रहे। वहीं बैठक से पूर्व एक फिर से कांग्रेस गुटबाजी सामने आई। जहां भूपेंद्र हुड्डा व किरण चौधरी गुट के कार्यकर्ताओं के बीच मीटिंग में एंट्री करने को लेकर धक्का मुक्की हुई। इसके बाद रेस्ट हाउस में दोनों नेताओं के समर्थकों ने अपने अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी की। हलांकि अभी बंद कमरे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पर्यवेक्षक मीटिंग कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static