हरियाणा में विकास कार्यों को लेकर हुड्डा की भाजपा सरकार को खुली बहस की चुनौती

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 08:10 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी):सोनीपत एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने BJP सरकार को जमकर लताड़ा और कहा कि ये घोटाले की सरकार है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को विकास कार्यों को लेकर खुली बहस की चुनौती दी । जाट आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने 36 पेजों का एफिडेविट लगाया था जो कि गुप्ता कमिशन की रिपोर्ट पर था लेकिन सरकार ने उसे बदल दिया हम इसके सबूत दे सकते हैं। उन्होंने गुजरात में होने वाले चुनावों को लेकर कहा कि इस बार गुजरात में कांग्रेस की हवा है और वहां पर कांग्रेस जीतेेगी और सरकार बनाएगी ।
PunjabKesari
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज रोडवेज कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल पर कहा कि BJP सरकार ने आज तक अपने कार्यकाल में कोई भी रोजगार नहीं दिया बल्कि रोज़गार कर रहे युवाओं से रोजगार भी छीन लिया।अगर लंबे रूटों पर बसे बंद हो जाएंगी तो यात्रियों को सबसे ज्यादा असुविधा होगी, फसल बीमा योजना इस सरकार की सबसे बड़ी लूट की योजना है क्योंकि किसानों से इसकी एवज में दो दो बार प्रीमियम लिया जाता है जिससे किसानों को बडी हानि होती है, पंचकूला हिंसा में मारे गए लोगों को मुआवजा देने पर भी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी सहमति जताई उन्होंने कहा कि सरकार बेकसूर लोगों को मुआवजा दे जो हिंसा में मारे गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static