BJP की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर हुड्डा ने दिया बड़ा बयान, सरकार पर उठाए सवाल
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 01:48 PM (IST)

रोहतक (दीपक): रोहतक पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता ने भारतीय जनता पार्टी की आज से शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकारी तंत्र का प्रयोग कर रही है और हरियाणा रोडवेज की बसों का इस्तेमाल इस यात्रा के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने राहुल गांधी को एक बार फिर से मानहानि का नोटिस दिए जाने पर बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के लोगों के पास और कोई काम बचा ही नहीं है। वह सिर्फ इसी तरह के कामों में लगे रहते हैं। उन्होंने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा दिए गए बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सब की बहन बेटियां बराबर होती हैं। इस तरह की बातें कहना बहुत गलत है। जेपी दलाल को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
यही नहीं उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बहुत बेहतर प्रदर्शन होने वाला है। राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की सरकार बननी तय ही है, तेलंगाना में भी कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सकती है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।