हड़ताल को लेकर हुडडा ने दिया ज्ञापन, कहा- बस चलाना अब सरकार के वश में नहीं (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 10:26 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में 16 दिन से जारी रोडवेज की हड़ताल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को ज्ञापन सौंपा और किलोमीटर आधारित 720 बसों की टेंडर रद्द करने की मांग की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किलोमीटर आधारित बसों के टेंडर में बड़े घोटाले की आशंका जताई है। हुड्डा ने पड़ोसी राज्य पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां करीब 17 रूपए प्रति किलोमीटर के आधार पर बसें चलाई जा रही। उन्होंने कहा की ऐसे में हरियाणा में दिए जा रहे टेंडर का मकसद सरकार के करीबी लोगों का हित साधना है, जबकि हरियाणा में इससे भी अधिक रेट दिए जा रहे हैं।

हुड्डा ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार के बस में अब बस चलाना नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़ कर कर्मचारियों से बातचीत करें, क्योंकि हड़ताल के कारण लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। यदि उनकी सरकार बनती है तो वह आते ही सबसे पहले किलोमीटर आधारित बसों के टेंडर रद्द करेगी । उन्होंने कहा कि आज सरकार हरियाणा को अराजकता की ओर धकेल रही है। हड़ताल के समर्थन में अन्य विभागों के कर्मचारियों के आ जाने से सरकारी काम पूरी तरह ठप पड़ गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static