आदमपुर में हार की वजह से हुड्डा बयानबाजी कर रहे है: मनोहर लाल

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 07:05 PM (IST)

करनाल: सीएम मनोहर लाल ने हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि आदमपुर उपचुनाव में मिली हार की झेंप मिटाने के लिए वह बयानबाजी कर रहे है। सीएम ने कहा कि पराली जलाने के मामले प्रदेश में पिछले साल की अपेक्षा इस साल कम आए है। प्रदेश में 24 संस्थानों द्वारा पराली की खरीद की जा रही है। आगे उसके कीमतों को फिक्स किया जाएगा,ताकि किसानों को अधिक लाभ मिल सके।

बता दें कि सीएम मनोहर लाल आज दूसरे दिन करनाल पहुंचे थे। इस दौरान पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में निगम वार्डों से जुड़ी समस्याओं को सुना। मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान भी किया गया। सीएम मनोहर ने कहा कि नगर निगम के सभी 20 वार्डों में शिकायत सुनने का प्रोग्राम शुरू किया गया है। उन्होंने एमबीबीएस छात्रों की मांग को  लेकर कहा कि बॉन्ड पॉलिसी  सरकारी अस्पतालों में लोगों को मुफ्त इलाज देने के लिए बनाई गई है। हम मेवा खाने नहीं सेवा करने आए है। मनोहर लाल ने सुप्रीर्म कोर्ट द्वारा ईडब्ल्यूएस को लेकर सुनाए गए फैसले का सराहना करते हुए कहा कि हम भी यही चाहते थे।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static