फ्रिज का कंप्रेसर फटने से घर में लगी आग, धमाका होने पर बाहर निकले पड़ोसी, फायर ब्रिगेड बुलाई
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 05:32 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : शहर में शनिवार दोपहर एक घर के अंदर आग लग गई। आग लगने की वजह फ्रिज का कंप्रेसर है, जिसके फटने के बाद जोरदार धमाका हुआ और फिर कमरे के अंदर आग फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
शहर के सराय बलभद्र निवासी राजेश यादव अपने काम पर गए हुए थे और पत्नी भी घर से बाहर थी। उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे। दोपहर के समय अचानक घर के अंदर से जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। पड़ोसी बाहर निकले तो आग का धुआं निकल रहा था।
पड़ोसियों ने बुलाई फायर ब्रिगेड की गाड़ी
गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर में कोई नहीं था। पड़ोसियों ने तुरंत दमकल विभाग को आग की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारी अंदर घुसे तो कमरे में रखे फ्रिज के अलावा अन्य सामान जल रहा था। पास में ही एक गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था। अगर समय पर दमकल कर्मचारी आग बुझाने नहीं पहुंचते तो सिलेंडर भी फट सकता था।
आग की वजह फ्रिज का कंप्रेसर फटना बताया गया है। दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग की सूचना के बाद राजेश की पत्नी भी तुरंत मौके पर पहुंची। फिलहाल, आग की वजह से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)