सिरसा में पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका, किशोर की मौत...दो लोग गंभीर घायल
punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 11:03 AM (IST)

डबवाली : डबवाली शहर में रेलवे ओवरब्रिज के बंद फाटक के पास एक पटाखा फैक्टरी में बुधवार बाद दोपहर हुए भीषण विस्फोट से आस-पड़ोस के मकानों व दुकानों में भारी क्षति हुई है। विस्फोट के बाद फैक्टरी में आग लग गई। हादसे में फैक्टरी के मालिक ज्ञानचंद सहित 3 लोग गंभीर घायल हो गए जिनमें से 1 की बाद में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक वार्ड-1 में रेलवे ओवरब्रिज के समीप एक मकान में कथित रूप से ज्ञानचंद पुत्र किशोरी लाल की पटाखा फैक्टरी है। यहां बारूद से पटाखे बनाने का काम होता है। बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे अचानक इस जगह पर बड़ा विस्फोट हुआ। इसके बाद घर में आग लग गई और फिर कई धमाके भी सुनाई दिए। विस्फोट इतना तेज था कि उक्त मकान का बड़ा हिस्सा मलबे में ढेर हो गया। कुछ ही देर में एस. डी. एम. अभय सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर आ पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग को काबू पाया गया।
हादसे में फैक्टरी मालिक ज्ञानचंद व एक अन्य युवक गोपाल पुत्र सुखपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया मकान के मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका थी, इसलिए पुलिस व प्रशासन ने मिलकर मलबे से लोगों को तलाशने का काम शुरू किया। काफी देर की मशक्कत के बाद मलबे के नीचे 1 युवक के दबे होने का पता चला। किसी तरह मलबे को हटाकर इस युवक को गंभीर रूप से जली हुई हालत में बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में इसे डबवाली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां पर उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान गोली पुत्र इकबाल के रूप में हुई है। मृतक नाबालिग बताया जा रहा है और कहा जा रहा है। अन्य दोनों घायलों को भी गंभीर हालत में यहां से रैफर कर दिया गया। अभी यह साफ नहीं है कि इस फैक्टरी को प्रशासन ने कोई लाइसैंस दिया हुआ था या फिर यह अवैध रूप से चल रही थी। फैक्टरी मालिक ज्ञानचंद के बेटे गगनदीप ने बताया कि विस्फोट गैस सिलैंडर में आग लगने की वजह से हुआ है। सिटी थाने के एस.एच.ओ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)