सोनीपत में सड़क पर मिली इंसानी खोपड़ी, लोगों में मची सनसनी
punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 09:47 PM (IST)

सोनीपत(राम सिंहमार): हरियाणा के सोनीपत में सड़क पर मानव खोपड़ी मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार यह खोपड़ी काफी पुरानी लग रही है। फिलहाल पुलिस यह जानने में लग गई है कि यह खोपड़ी इस सड़क पर कैसे पहुंची। इसके लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लग गई है।
काले जादू से भी जुड़ा हो सकता है मामला
जानकारी के अनुसार बड़वासनी से गन्नौर को जाने वाली सड़क पर गांव किलोहड़द के पास इंसानी खोपड़ी मिली। सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सदर थाना पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस संबंधित मार्ग की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी चेक करा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह खोपड़ी इस जगह तक कैसे पहुंची। माना जा रहा है कि यह मामला काले जादू से भी जुड़ा हुआ हो सकता है। इसलिए इलाके के लोगों में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)