मुर्गी फार्म में बिजली चोरी की छापेमारी दौरान सैंकड़ों मुर्गियां मरीं!
punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 10:44 AM (IST)

गुहला-चीका : एक तरफ तो कोरोना महामारी के चलते जहां सरकार कभी लॉकडाऊन तो कभी सैनिटाइजर का स्प्रे व वैक्सीन लगाकर कोरोना को भगाने की जंग लड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व बिजली मंत्री रणजीत सिंह के आदेशों पर चोरी पकडऩे के लिए चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा एक ऐसी लापरवाही बरती गई जिससे गुहला के कई मुर्गी फार्मों पर घातक वायरस फैल गया और एक मुर्गी फार्म मालिक की तो सैकड़ों मुर्गियां मौके पर ही मर गई।
जानकारी के अनुसार छापामारी अभियान के दौरान बिजली निगम की एक टीम, जिसमें एस.डी.ओ. व एक्सियन स्तर के अधिकारी भी शामिल थे, ने 2 दिन पूर्व गुहला के कुछ मुर्गी फार्मों पर छामा मारा और इस दौरान जब अधिकारी गांव दुसेरपुर में गए तो उन्होंने बिजली चोरी पकडऩे की जल्दी में सरकार द्वारा कोरोना को लेकर सभी जरूरी हिदायतों की धज्जियां उड़ा दी और एक ऐसे पोल्ट्री फार्म पर छापा मारा जहां पहले से ही मुर्गियों में वायरस फैला हुआ था और उसके बाद जब वे दूसरे मुर्गी फार्म पर गए तो वे कथित तौर पर संक्रमित हो गए थे और उक्त मुर्गी फार्म मालिक के अनुसार इससे पहले उनकी मुर्गियों में किसी प्रकार का संक्रमण नहीं था परंतु अधिकारियों की छापामारी के साथ ही उसके मुर्गी फार्म में भी वायरस फैल गया और 2 दिन के भीतर ही उसकी सैकड़ों मुर्गियां मर गई।
मुर्गी फार्म के मालिक ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि बिजली अधिकारी उसके पोल्ट्री फार्म में बिना कुछ पूछताछ के अंदर घुस गए। उन्होंने छापामारी से पहले अधिकारियों व कर्मचारियों को मुर्गी फार्म के प्रवेश द्वार पर रखे गए सैनिटाइजर, ग्लबस, मास्क तथा पॉलीथिन के लिफाफे पहनकर छापामारी करने के लिए कहा तो अधिकारियों ने उसकी एक न सुनी और मुर्गी फार्म के अन्दर अपने मोबाइलों की टार्च ऑन करके घुुस गए जिससे मुर्गियां डर के मारे फडफ़ड़ाने लगी और कइयों ने डर के मारे भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। दलबीर सिंह ने बताया कि जब बिजली का मीटर पोल्ट्री फार्म से दूर लगा हुआ है तो फिर पोल्ट्री फार्म जहां बच्चे रखे हुए थे, वहां बिजली चोरी कैसे हो सकती है।
क्या कहना है कंपनी के सुपरवाइजर का
इस संबंध में मौके पर मौजूद स पूर्ण कंपनी के सुपरवाइजर कुलभूषण ने बताया कि पोल्ट्री फार्म में बाहरी किसी भी व्यक्ति के प्रवेश या खुद के प्रवेश के लिए बहुत सारी सावधानियां बरतनी होती हैं। उन्होंने बताया कि मुर्गियों के बच्चों में एक-दूसरे पोल्ट्री फार्म से बीमारी आसानी से आ जाती है। पोल्ट्री फार्म में एक मुर्गी भी बीमार हो जाती है तो उसे तुरंत वहां से बाहर जमीन में दबा दिया जाता है लेकिन आज फैले वायरस के कारण सैकड़ों मौत के मुंह में समा गए।
क्या कहना है बिजली विभाग के एस.डी.ओ. का
इस संबंध में बिजली विभाग के एस.डी.ओ. गुहला अमनदीप ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार बिजली चोरी पकडऩे के लिए रूटीन में चैकिंग की जा रही है। जब हमारी टीम चोरी पकडऩे जाती है तो उसकी तमाम सूचना गुप्त रखी जाती है। हमने दुसेरपुर गांव के एक पोल्ट्री फार्म को चैक किया था जहां किसी भी प्रकार की कोई बिजली चोरी नहीं पाई गई। उन्होंने माना यह हमारी गलती रही है कि पोल्ट्री फार्म में नियमानुसार हाथ सैनिटाइजर से धोकर, मास्क व दस्ताने पहनकर प्रवेश करना चाहिए था, लेकिन हमें किसी ने भी ऐसा नहीं बताया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)