कष्ट निवारण समिति की बैठक में हुआ जमकर हंगामा(Watch Pics)

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 02:29 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह):सिरसा के पंचायत भवन में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक में आज हंगामा हो गया। हेलेन केलर ब्लाइंड स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल प्रिंसिपल पर धांधली के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे को देख पुलिस ने शिक्षकों को पंचायत भवन से बाहर निकाल कर मामले को शांत करवाया। दरअसल बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव कमल गुप्ता कर रहे थे इस दौरान बैठक में हेलेन केलर स्कूल के अध्यापक प्रिंसिपल की शिकायत लेकर पहुंचे और सीपीएस से धांधली के आरोप में स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। लेकिन सीपीएस ने कोर्ट में मामले का हवाला देकर कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद ब्लाइंड स्कूल शिक्षकों ने बैठक में सीपीएस के विरोध में नारेबाजी  शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने शिक्षकों को बैठक से बाहर निकाल दिया।

 

​​शिक्षकों की मानें तो स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ पहले भी शिकायत की गई थी। लेकिन दोषी साबित होने के बावजूद प्रिंसिपल के खिलाफ प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।शिक्षकों के अनुसार प्रिंसिपल ने स्कूल में लाखो रुपए का घोटाला किया है। वहीं इस मामले में CPS कमल गुप्ता ने कहा कि मामला हाई कोर्ट में है इसलिए इस पर प्रशासन कुछ नहीं कर सकता। जो भी कोर्ट का फैसला आएगा उसके अनुसार काम किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static