गली से गुजरते दंपति पर भर-भराकर गिरा मलबा, पत्नी के सामने पति की मौत...CCTV फुटेज देख दहल जाएगा दिल

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2023 - 03:55 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : शहर के पचरंगा बाजार हनुमान चौक पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से जर्जर मकान को तोड़ते वक्त उसका मलबा नीचे गली में गिर गया और वहां से गुजर रहे पति-पत्नी मलबे के नीचे दब गए और पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि और एक अन्य मजदूर घायल हो गया। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर बाजार के सभी लोग इकठ्ठा हो गए। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और सूचना पुलिस को दी गई। मामले की सूचना पाकर प्रसाशनिक अमला दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा और आगामी करवाई में जुट गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव सुताना निवासी सुशील अपनी पत्नी के साथ बाजार में दीपावली के त्यौहार की शॉपिंग करने के लिए बाइक पर सवार होकर आया था। लेकिन उनको क्या पता था कि किसी की लापरवाही की वजह से त्योहार से पहले ही हादसे में पति की जान चली जाएगी ओर पत्नी खुद भी घायल हो जाएगी। क्योंकि जर्जर मकान तोड़ने से पहले मकान मालिक द्वारा या ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का भी कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया था और ना ही किसी प्रकार का सेफ्टी एक्यूपमेंट लगाया गया था। जिसकी वजह से हादसे ने एक की जान ले ली और दो घायल हो गए। आज हुए इस हादसे के बाद से सुशील के परिवार में त्योहार की खुशियों की जगह मातम छा गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी सतीश गौतम ने बताया कि मृतक सुशील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल के शव ग्रह में रखवा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। हादसे में लापरवाही बरतने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायगा। मामले में दोषी पाए जाने वालों पर कानूनी कर्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static