रोडवेज कर्मचारियों का ऐलान, सरकार ने ​प्रस्ताव रद्द नहीं किया तो ​होगा चक्का जाम

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 06:43 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): हरियाणा मंत्रीमंडल द्वारा 500 गाड़ियां हाईजैक कर हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल करने के विरोध में रोडवेज कर्मचारियों ने आज रेवाड़ी बस अड्डे पर धरना दिया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी अगर ये फैसला निरस्त नहीं किया तो रोडवेज कर्मचारी आर-पार की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे अौर प्रदेश का चक्का जाम कर दिया जाएगा। 
PunjabKesari
रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र धनखड़ ने कहा कि सरकार अपने चहेतों के माध्यम से रोडवेज को निगम बनाना चाहती है​। यह हाल तो तब है जबकि महामहिम राष्ट्रपति हर साल सालाना बजट में हरियाणा रोडवेज को पुरस्कृत करते हैं। उनकी मांग है कि रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ाई जाए और पक्की भर्ती की जाए। अगर सरकार ने यह फैसला निरस्त नहीं किया तो कर्मचारी 21 अप्रैल से 19 मई के बीच प्रदेश के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं को ज्ञापन सौंपेंगे फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो 3 जून को प्रदेश का चक्का जाम कर दिया जाएगा। जिसके लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार होगी​।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static