राजस्थान में अगर गठबंधन हुआ तो ठीक, नहीं तो JJP अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी : अजय चौटाला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 03:22 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा के बाद जन नायक जनता पार्टी की नजर अब राजस्थान पर है। ऐसे में पार्टी पूरी तैयारी में जुट गई है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने बुधवार को इस ओर इशारा कर दिया है कि राजस्थान चुनाव में जेजेपी पार्टी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। चौटाला ने कहा कि राजस्थान में गठबंधन को लेकर बीजेपी से बातचीत चल रही है। अगर गठबंधन हुआ तो ठीक, नहीं तो जेजेपी अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेगी। अजय सिंह चौटाला आज सिरसा में जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

हरियाणा में गठबंधन को लेकर बीरेन्द्र सिंह द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि अभी तक गठबंधन मजबूत है। भाजपा को तय करना है कि वे बीरेन्द्र सिंह को साथ रखते हैं या गठबंधन के साथ रहते हैं। बीरेन्द्र सिंह के जेजेपी नेताओं द्वारा कमीशन लेने के दावे वाले सवाल पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि बीरेन्द्र सिंह या तो सबूत रखें अन्यथा वे उनके खिलाफ कार्यवाही को लेकर कोर्ट की शरण लेंगे।

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी पार्टी मिशन-2024 के तहत बिलकुल तैयार है। पार्टी संगठन को मजबूत व प्रभावी बनाने के लिए सिरसा जिला में पहली बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मिशन 2024 को देखते हुए जेजेपी ने हरियाणा में चार संसदीय रैलियां रखी हैं। सिरसा संसदीय क्षेत्र की रैली डबवाली में होगी। इससे पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी पार्टी अल्पंख्यकों की सच्ची हितैषी है। प्रदेश में अल्पसंख्यकों के सम्मान की लड़ाई जेजेपी लड़ती है। वहीं बीरेंद्र सिंह के आरोप पर अजय चौटाला ने कहा कि उन्हें एक सप्ताह का समय दिया हुआ है सबूत दिखाने के लिए, अन्यथा उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही करेंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static