गैरकानूनी तरीके से गर्भपात करते दंपति गिरफ्तार, 3 महीने से अधिक की गर्भवती थी महिला

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 10:31 AM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के थाना फर्कपुर के इलाके में दंपत्ति छछरौली की एक महिला का गैर कानूनी तरीके से गर्भपात कर रहे थे। इसकी सूचना जिला सिविल सर्जन को मिली। उन्होंने पीएनडीटी के नोडल ऑफिसर डॉक्टर राजेश परमार की अध्यक्षता में टीम बनाकर उन्हें पुलिस के साथ रवाना किया। जब पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो मौके से टीम ने खून से लगे औजार बरामद किए।

वहीं महिला को अस्पताल में लाकर उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया। जिससे स्पष्ट हुआ कि महिला 3 महीने से अधिक की गर्भवती थी और उसका अबॉर्शन किया गया है। डॉ राजेश परमार ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। महिला ने बताया कि वह डॉक्टर दंपति को दिखाने आई थी वहां पुलिस पहुंच गई।

बच्चे को गर्भ में गिराना व मारना अपराध है। इस तरह के मामले ना हो। इसके लिए सरकार बार-बार लोगों को जागरूक करती है। लेकिन इसके बावजूद लोग ऐसे कार्यों को अंजाम देते हैं। अब पूछताछ में यह स्पष्ट होगा कि किस तरह से यह गोरखधंधा चल रहा था और इसमें कौन-कौन संलिप्त थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static