सोनीपत में काले तेल की अवैध फैक्ट्री को सील, हरियाणा भर में अलग-अलग जगह पर छापे

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 02:16 PM (IST)

गोहाना(सुुनील): सीएम फ्लाइंग हरियाणा भर में अलग-अलग जगह पर पहुंचकर लगातार नकली और अवैध कारोबार पर नकेल कस रही है और इसी के चलते सोनीपत के मुरथल में भी अवैध काले तेल की कालाबाजारी को लेकर बड़ी कार्रवाई सीएम फ्लाइंग द्वारा की गई है।  जानकारी के मुताबिक मुरथल गांव के अंतर्गत गांव धतूरी में काले तिल की एक अवैध फैक्ट्री चल रही थी जिसकी सूचना सीएम फ्लाइंग को मिली थी जहां डीएसपी अजीत सिंह डीएसपी संदीप गुलिया और एएसआई सतपाल सिंह के नेतृत्व में अवैध फैक्ट्री पर रेड की गई। रेड के दौरान मौके से फैक्ट्री में 66000 लीटर अवैध काला तेल वही तारकोल  से भरे 63 ड्राम पकड़े हैं। 

फ्लाइंग की टीम ने मौके पर अवैध काले तेल के चार बड़े टैंकर और जमीन में बनाए गए होद को भी पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक अवैध रूप से चलने वाली फैक्ट्री को गांव धतूरी के सुरेश चला रहे थे वहीं कर्मवीर राठी किशोरी लाल और अन्य मजदूर मौके से फरार हो गए हैं।सीएम फ्लाइंग के मुताबिक फैक्ट्री में किसी भी विभाग द्वारा एनओसी नहीं ली गई थी और फायर सेफ्टी का भी कोई इंतजाम नहीं रखा गया था। फैक्ट्री में बिना परमिशन के ज्वलनशील पदार्थ रखना बड़ी आगजनी को न्योता देता है।   फेक्ट्री में चोरी शुदा कच्चा काला तेल  औद्योगिक क्षेत्र में गलत तरीके से बिना परमिशन के रखा जा रहा था। वही सीएम फ्लाइंग में मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग, खनन विभाग और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में फैक्ट्री मालिक  के खिलाफ कार्रवाई की गई है। फिलहाल मौके से फैक्ट्री मालिक व अन्य लोग फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static