हरियाणा में सड़कों पर जाम लगाकर नहीं कर सकेंगे प्रदर्शन, सरकार ने दिए ये आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 02:38 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने सड़कों पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में किसी व्यक्ति या समूह को सड़क, राजमार्ग या सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों से आम जनता को भारी असुविधा होती है और यातायात व्यवस्था बाधित होती है। गृह सचिव ने सभी पुलिस आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करें। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में सार्वजनिक व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)