लॉकडाऊन में भी चोरों के हौसले बुलंद, इलैक्ट्रॉनिक दुकान से एल.ई.डी. व स्टैबलाइजर ले उड़े चोर
punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 10:53 AM (IST)

अम्बाला छावनी (जतिन) : लॉकडाऊन का फायदा उठाकर कैंट की राय मार्कीट में इलैक्ट्रोनिक दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर इलैक्ट्रोनिक दुकान में दूसरी मंजिल से आए। चोर टीन की चद्दरों को उखाड़ कर दुकान के अंदर घुसे और एल.आई.डी. व स्टैबलाइजर चुरा कर ले गए।
लॉकडाऊन को लेकर राय मार्कीट के दुकानदारों ने चौकीदार रखा हुआ है। रात को दुकान के अंदर आवाज सुनाई देने पर जब चौकीदार ने दुकान मालिक को फोन कर जानकारी दी जिसके बाद रानी बाग निवासी दुकान मालिक हेमंत बत्तरा ने दुकान पर पहुंचकर जब शटर उठाकर अंदर देखा तो एक एल.ई.डी. और स्टैबलाइजर चोरी मिली, जिसके बाद मामले की सूचना कैंट सदर थाना पुलिस को दी गई है और पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।