पानीपत में प्रशासन ने रोका दो सगे भाइयों का बाल विवाह, बालकों की शादी ज्यादा उम्र के युवतियों से होनी थी

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 10:53 PM (IST)

पानीपत: शहर में एक गांव में दो सगे नाबालिग भाइयों का बाल विवाह प्रशासन ने रोक दिया। बारात निकलने से पहले ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। वहीं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता के सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। इस मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि 17 साल के बालक की शादी 25 साल की युवती से और 15 साल के बालक की शादी 23 वर्षीय किशोर से होनी थी।

 

इस मामले को लेकर बाल विवाह रजनी गुप्ता ने बताया कि उन्हें अतौलापुर गांव में दो लड़कों के बाल विवाह होनी की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गए और जायजा लिया। इस दौरान टेंट लगे हुए थे। बारात की पूरी तैयारी की जा रही थी। उन्होंने लड़कों के पिता से बातचीत की। इस दौरान स्कूली सर्टीफिकेट भी लिया गया। जिसमें बालकों की उम्र 17 और 25 वर्ष पाया गया। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बारात को रोक दी। इस बीच परिजनों ने कहा कि घर में एक बच्चे का जन्मदिन है। इसलिए मेहमानों को खाना खिलाया जा रहा है। वहीं पिता ने स्वीकार्य किया कि जब तक उनके बच्चे बड़े नहीं हो जाते वह शादी नहीं करेगा। अगर उन्होंने ऐसा किया तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static