तीन कृषि कानूनों के विरोध में सिरसा में किसानों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 09:31 AM (IST)

सिरसा: केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में लगाए गए पक्का मोर्चा धरनास्थल पर किसानों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। पहले दिन जिलेभर से आए किसानों में से 11 किसान क्रमिक अनशन पर बैठे। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में गुरदीप सिंह, अवतार सिंह तार, मनी सूरतिया, गुरमीत काला, हरपाल दंदीवाल, हरपाल प्रधान, वकील सिंह खालसा, राजा सिंह, काका सिंह, अजय मान व अवतार गोगी शामिल हैं।

इस दौरान हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि सिरसा से चौटाला परिवार से मंत्री बने दोनों नेता पिछले कुछ समय से भूमिगत हैं। उन्होंने कहा कि उचाना में दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम है। इसलिए पहला कार्यक्रम उचाना का बनाया गया है। उन्होंने सरकार को चेताते हुए उन्होंने कहा कि जल्द तीनों काले कानूनों को लेकर सरकार ने कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई तो किसान आमरण अनशन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इस दौरान अगर किसी किसान को कोई क्षति पहुंचती है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static