नकल के आरोप में प्रिंसिपल सहित पूरा स्कूल स्टाफ थाने में

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 12:18 PM (IST)

भिवानी(ब्यूरो): दिल्ली ओपन बोर्ड (एन.आई.ओ.एस.) की 10वीं की अग्रेजी की परीक्षा में कथित रूप से 2 हजार रूपए लेकर नकल कराने के मामले में पुलिस एक स्कूल के पूरे स्टाफ को थाने में ले आई। पुलिस स्टाफ से पूछताछ कर रही है। 

जानकारी के अनुसार किसी परीक्षार्थी ने जिला प्रशासन को बाल भवन पब्लिक स्कूल में बने परीक्ष्एषा केंद्र पर कथित तौर पर पैसे लेकर परीक्षा करवाने की शिकायत की। शिकायत के बाद एक अधिकारी ने उक्त स्कूल पर छापा मारा। छापे के दौरान वहां पर नकल होती हुई मिली। परीक्षा का पूरा स्टाफ नकल में संलिप्त पाया गया। परीक्षा में करीब 22 लोगों को ड्यूटी पर लगाया गया था।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परीक्षा कराने वाले पूरे स्टाफ को हिरासत में ले लिया है। वहीं, फिलहाल पुलिस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाने में लगी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static