इस जिले में बीते 24 घंटों में 384 नए मामले आए सामने, मरने वालों की संख्या में आई कमी

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 03:59 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे है। जहां पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 384 नए मामले सामने आए है। हालांकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा जरुर कम हुआ है। पिछले दिनों लगातार 12 से 13 मौतें प्रतिदिन सामने आ रही थी। 

मामले की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. विरेश ने बताया कि इस वक्त जिले में करीब 3100 एक्टिव केस हैं जिनमें से अधिकांश होम आईसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि करीब 2900 लोग घर पर ही इलाज ले रहें हैं जबकि 200 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले का रिकवरी रेट करीब 73 प्रतिशत है। सीएमओ ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है और उनका प्रयास है कि कहीं ऑक्सीजन की कमी न हो। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static