शादी समारोह के दौरान गैस सिलैंडर में आग लगने से जला सामान, टला हादसा

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 12:46 PM (IST)

बराड़ा : कस्बा की हरगोबिंदपुरा कॉलोनी में एक मकान में शादी समारोह के दौरान एक गैस सिलैंडर में आग लग गई। गैस सिलेंडर में आम लगते ही धमाका हुआ और रसोई की दीवार पर लगी टाइलें उख़ड़ गई। इसी दौरान दरवाजों में भी आग लग गई । आस-पास पड़ा सामान बिखरकर टूट गया। इस दौरान मकान में महिलाएं और कुछ बच्चे भी मौजूद थे ।सूचना मिलते ही शहीद मंजीत सिंह गैस एजैंसी के मैनेजर बलकार सिंह ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। अगर समय रहते आग न बुझती तो शादी समारोह का सामान जल सकता था।

जानकारी के अनुसार हरगोबिंदपुरा कॉलोनो निवासी अवतार सिंह के बेटे लखविंद्र की शादी समारोह में रसौई में महिलाएं कर्मिशयल सिलैंडर से भट्टी जला खाना बना रही थी। इस दौरान हाई प्रैशर का रैगुलेटर लगा होने तथा प्रैशर ज्यादा होने के कारण आग लगते ही धमाका हो गया, जिससे यहां भगदड़ मच गई। आग की लपटों से रसोई का दरवाा व अन्य सामान जलने लगा। पता चला है कि इस दौरान कुछ महिलाएं व बच्चे भी अंदर थे। सौभाग्य से सभी कुशल रहे। अवतार सिंह ने उसी समय शहीद मंजीत सिंह गैस एजैंसी में फोन किया। जहां से कर्मचारी आग बुझाने के यंत्र लेकर पहुंचे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static