डेरा प्रमुख पर फैसला: सरकारी संस्थानों से लेकर दिग्गज नेताअों के घर की सुरक्षा बढ़ाई

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 10:51 AM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल):साध्वी यौन शोषण मामले पर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर आने वाले फैसले के चलते गोहाना में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट है। फैसला आने से पहले सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने रोडवेज बसों से लेकर इंटरनेट, शराब की दुकानें व स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर रहे हैं। जिसके चलते गोहाना बस स्टेंड पर आज एक भी बस नहीं चली। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग प्राइवेट वाहनों द्वारा से जा रहे हैं।
PunjabKesari
गोहाना सिटी थाना प्रभारी कुलदीप देशवाल ने बताया कि शहर मे फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। पुलिस ने सुरक्षा के चलते गोहाना में 10  से ज्यादा स्थानों पर पुलिस ने नाके लगा रखे हैं, जहा से आने जाने वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है। इसके साथ-साथ सभी सरकारी संस्थानों से लेकर दिग्गज नेताओं के घर की सुरक्षा को बढ़ाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static