भारत दुनिया में सबसे बड़ी युवा-शक्ति, युवा अपनी क्षमताओं को करें मजबूत : चौ. रणजीत सिंह

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 07:02 PM (IST)

चण्डीगढ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ी युवा-शक्ति है और हमें अपनी क्षमता को और अधिक मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए। युवा भारत के भविष्य के निर्माता हैं और सामाजिक गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी सदैव प्रशंसनीय है।

बिजली मंत्री शनिवार को सिरसा यूथ क्लब एसोसिएशन एवं नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित उत्कृष्ट समाजसेवी युवा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बिजली मंत्री ने सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया।

बिजली मंत्री ने कहा कि आज भारत हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है, देश में जी-20 सम्मेलन हो रहा है और विश्व पटल पर देश का नाम अग्रिम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि युवा क्लबों की समाज में अहम भूमिका है और उनके द्वारा करवाई जाने वाली गतिविधियों से जनमानस में जागरूकता आती है। रक्तदान, स्वच्छता व नशा मुक्ति अभियान जैसे कार्यों में युवा क्लबों की भूमिका हमेशा सराहनीय रही है।

उन्होंने कहा कि युवा क्लबों द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है, जोकि सर्वश्रेष्ठ है। साथ ही गांव स्तर पर स्वच्छता व नशा मुक्ति जैसी गतिविधियों का आयोजन बेहद सराहनीय काम है, जो कि युवाओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है। कोरोना काल व बाढ़ के दौरान भी युवा क्लबों व जिला की सामाजिक संस्थाओं द्वारा लंगर व श्रमदान में बढ़चढ़ कर सहयोग दिया गया, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि युवा अपने मन को मजबूत रखें और सामाजिक सरोकार के कामों में बढ़चढ़ कर भाग लें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static