डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 05:55 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के मुख्य डाकघर में आज इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन अनुसूचित जनजाति एवं वित्त विभाग की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर फतेहाबाद के उपायुक्त जेके आभीर भी उपस्थित रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए सुनीता दुग्गल ने बताया कि डाकघरों में खुलने वाले इस इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से आम जनता को काफी फायदा होगा।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इससे खासकर ग्रामीण आंचल में लोगों को बैंकिंग की सुविधा मिल सकेगी, पोस्ट ऑफिस लगभग हर जगह पर होते हैं और अब उन्हें पेमेंट बैंक के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा, पेंशन और अन्य सुविधाओं को लेकर मिलने वाली पेमेंट को लेकर भी अब लोगों को शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। डाकघरों में जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से वह पेमेंट ले सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static