Under 19 World Boxing Championship में भारतीय टीम ने जीते 17 पदक, रोहतक 10 बॉक्सर को मिले मेडल
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 03:51 PM (IST)
रोहतक(दीपक): अमेरिका में आयोजित अंडर-19 बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने परचम लहराते हुए 17 पदक जीतकर विश्व में दूसरा स्थान हासिल किया है। इन 17 पदक में से रोहतक साईं सेंटर के 10 बॉक्सर ने मेडल जीत कर परचम लहराया है। रोहतक स्थित साई सेंटर में आज इन सभी दस पदक विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया।
भारतीय महिला बॉक्सिंग अंदर-19 टीम की कोच अमनप्रीत कौर ने बताया कि उनके लिए यह बहुत खुशी का लम्हा है कि भारतीय टीम अंडर-19 बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 17 पदक जीतकर पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर रही है और सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि रोहतक साँई सेंटर से कुल 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था और जिस में से 10 खिलाड़ी पदक जीत कर लौटे हैं
जिसमें दो गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर ओर 3 कांस्य पदक शामिल है।साथ ही उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में भले ही मायूसी का सामना करना पड़ा हो, लेकिन 2028 के ओलंपिक में भारतीय बॉक्सर अपना परचम लहराएंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि रोहतक साईं सेंटर का भी 2028 ओलंपिक के पदों में हिस्सा होगा।
गोल्ड मेडल जीतने वाली पार्थवी ग्रेवाल व वंशिका गोस्वामी ने बताया कि अमेरिका में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बहुत से देशों ने पार्टिसिपेट किया था और वहां पर उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है। इसके लिए साइं सेंटर रोहतक में उन्हें भरपूर ट्रेनिंग दी और जिसकी वजह से वह गोल्ड मेडल जीत पाई हैं। अब उनका लक्ष्य 2028 ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर पदक जीतने का है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वहां पर वह भारतीय तिरंगा झंडा फहराकर देश को पदक दिलाएंगे। जिसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।