इनेलो के जेल भरो आंदोलन में मटका लेकर पहुंची महिलाएं, प्रशासन ने खड़े किए हाथ

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 09:52 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित अनाज मंडी में एसवाईएल के पानी को लाने के लिए इनेलो द्वारा जेल भरो आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में भारी तादाद में लोगों के साथ सिर पर मटका रखकर काफी महिलाएं पहुंची थी। यहां आंदोलन के लिए प्रशासन ने अपने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि इतने लोगों के लिए जेल में जगह नहीं है, अत: स्टेज से गिरफ्तारी मानी गई। इस दौरान इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि यदि अब भी सरकार ने एसवाईएल के पानी को हरियाणा को नहीं दिया तो अबकी बार आर-पार की लड़ाई होगी।

PunjabKesari

बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में बहुजन समाज पार्टी और इनेलो की तरफ से किया गया जेल भरो आंदोलन में भारी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान इनेलो नेता ने अभय चौटाला ने कहा हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और पानी मिलना उनका हक है जो वे लेकर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से किए गए फैसले को सरकार जल्द से जल्द लागू करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static