दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर कार में बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान व न्यायाधीश की मौत (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 11:51 AM (IST)

नारायणगढ़(चंदेष चोपड़ा): चण्डीगढ़ रोड पर तेज रफ्तार फारच्युनर कार का संतुलन बिगडऩे पर कार करीब 200 फुट से पलटी खाते हुए पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार दो वकील व जज कार से बाहर निकल गिरे। 38 वर्षीय वकील राजन गुप्ता की मौकै पर मौत हो गई, जबकि जज साहिल यादव सहित वकील राजीव को गंभीर हालत मे पीजीआई रेफर किया है। यहां जज साहिल यादव की पीजीआई मे उपचार के दौरान मौत हो गई। डीएसपी सहित पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर कार्रवाई मे जुटी है। राजीव की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।

PunjabKesari

जानकारी अनुसार बार ऐसोसियशन के पूर्व प्रधान  राजन गुप्ता व नारायणगढ न्यायालय के जज सहिल यादव साथ मे वकील राजीव कुमार बरोली जो फारच्युनर कार से आज सुबह चण्डीगढ़ से नारायणगढ़ आ रहे थे। तभी गांव दानौरे के पास कार का संतुलन बिगड़ गया। कार 200 फुट से पलटी खाते हुए पेड़ से टकराई। पेड़ से टकराने के बाद उसमें सवार तीनों लोग कार की खिड़की से से बाहर आ गिरे।

PunjabKesari

देखने वालों ने बताया कि कार की स्पीड अधिक होने पर फिल्मी अंदाज में कार ने पहले पलटियां खाई। फिर 25 फुट उपर उछलकर पेड़ से टकराई। एक-एक कर के सभी लोग गाड़ी से बाहर आ गिरे। तीनों घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने राजन गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। जबकि जज सहित राजीव को गम्भीर हालत में पीजीआई चण्डीगढ़ रेफर कर दिया। यहां जज सहिल यादव की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई।

 इस हादसे पर बार के सभी वकीलो को पता लगने पर मातम सा छा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static