बीड़ी का बंडल मांगने पर हुए विवाद में घायल युवक ने तोड़ा दम, गुस्साए परिजनों ने किया रोड जाम
punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 11:16 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के भूना इलाके में दुकानदार द्वारा बीड़ी का बंडल ना देने पर बीते रविवार को युवकों ने दुकान के बाहर पथराव किया गया था, इस मामले में दुकानदार सहित कई लोग घायल हुए थे।
बताया जा रहा है कि इस मामले में चाकू लगने से घायल हुए दुकानदार के बेटे मुकेश की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने फतेहाबाद चंडीगढ़ हाईवे पर रोड जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर परिजन नारेबाजी कर रहे हैं।
परिजनों का कहना कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। 50 लाख की सहायता राशि और पथराव करने वाले 40 के करीब आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाए। परिजनों ने कहा कि जब तक प्रशासन उनकी यह मांग नहीं मानता, तब तक मुकेश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और रोड जाम रहेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)