इनेलो नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, सरकार को बर्खास्त करने की रखी मांग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 04:25 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी): इनेलो नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अभय चौटाला के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को ज्ञापन दिया। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। राम रहीम मामले में सरकार के कामों से असंतुष्ट अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद तीन हिंसा के मामले सामने आए हैं। 

चौटाला ने कहा कि राज्यपाल ने भी माना है कि आज प्रदेश के हालात खराब हैं। अभय ने कहा कि सरकार के कामों से प्रदेश में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, लोग डेरे हुए हैं। राम रहीम मामले में प्रदेश में जो तोड़फोड़ अौर आगजनी हुई वो सब सरकार के कारण हुआ। सरकार को इन हालातों में अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेरे को सरकार का संरक्षण था इसलिए ये सब कुछ हुआ है। चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाई थी। कोर्ट ने साध्वी यौन शोषण मामले में संज्ञान लिया इसके लिए वे उनका धन्यावाद करते हैं। इसके साथ ही अभय चौटाला ने मीडिया के काम की भी सराहना की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static