इनेलो की परिवर्तन यात्रा पहुंची नूंह, ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत
punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 08:34 PM (IST)

नूंह(एक बघेल): इंडियन नेशनल लोकदल की परिवर्तन यात्रा आज प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह के नेतृत्व में नूंह से शुरू हुई। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं ग्रामीणों ने यात्रा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
बता दें कि इनेलो की परिवर्तन यात्रा नूंह जिले के सबसे बड़े गांव और ऐतिहासिक धरती सिंगार से शुरू हुई। जिसे मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा करीब 7 महीने तक हरियाणा के हर एक विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। इसका समापन 25 सितंबर को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में होगा। इस अवसर पर यात्रा में अभय सिंह चौटाला, सुनैना चौटाला, नफे सिंह राठी प्रदेश अध्यक्ष के साथ अन्य कार्यकर्ता यात्रा में मौजूर रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)