अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर ओलंपियन मैरी कॉम ने बताया कब लेंगी सन्यास

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 06:58 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज):ओलम्पिक पदक विजेता मैरी काॅम को जब कोई युवा महिला बाॅक्सर हार देगी तो वह बाॅक्सिंग से सन्यास ले लेंगी, लेकिन अभी वे काफी मजबूत हैं और आगे होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयारियां कर रही है। यह कहना बाॅक्सर मैरी काॅम का। वह आज रोहतक स्थित नैश्नल बाॅक्सिंग एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। मैरी काॅम ने कहा कि बाॅक्सिंग के खेल को उपर उठाने के लिए उन्हें जो भी बुलाएगा वे वहां पहुंचेगी। उनका लक्ष्य देश को अच्छे बाॅक्सर देना है। जिसके लिए मणीपुर में वह बाॅक्सिंग एकेडमी खोल रही हैं। जो लगभग बनकर तैयार है। सिर्फ उसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लेने के लिए प्रयास कर रही हैं, लेकिन व्यस्तता के चलते अभी उन्हें समय नहीं मिल पा रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में बॉक्सिंग की प्रतिभाओं की कमी नहीं है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रदेश में से काफी बाॅक्सिंग चैम्पियन निकल कर सामने आएंगे। जब मैरी काॅम से सन्यास के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि जब कोई युवा बाॅक्सर उन्हें हरा देगी तो वे सन्यास ले लेंगी। लेकिन वे फिलहाल काफी मजबूत हैं और 2020 के आॅलम्पिक व अन्य प्रतियोंगिताओं के लिए तैयारी कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static