हरियाणा के इन जिलों में फिर बंद किया गया इंटरनेट, SMS पर भी प्रतिबंध

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 06:01 PM (IST)

चंडीगढ़(उमंग/धरनी):राम रहीम को सजा होने के बाद भी हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं बहाल होती दिखाई नहीं दे रही हैं। हरियाणा गृह विभाग ने प्रदेश में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर दोबारा से रोक लगा दी है। गृह सचिव राम निवास ने चंडीगढ़ में हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। राम रहीम के गृह क्षेत्र सिरसा सहित जींद, हिसार, फतेहाबाद, कैथल, अंबाला और कुरुक्षेत्र में 30 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट अौर SMS सेवाएं बाधित रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त से ही पूरे हरियाणा में इंटरनेट सेवा बंद थी। हरियाणा के कई जिलों में आज इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई थी लेकिन शाम को सुरक्षा के मद्देनजर फिर से मोबाइल इंटरनेट अौर SMS सेवा बंद की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static