Haryana Top10 : नूंह में फिर बंद हुई इंटरनेट सेवाएं, 28 को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा के ऐलान के बाद लिया ये फैसला, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 05:43 AM (IST)

डेस्क : हरियाणा के नूंह में एक बार फिर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आज दोपहर 12:00 बजे से 28 अगस्त रात को 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।बता दें कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया गया था जबकि नूंह प्रशासन की ओर से यात्रा स्थगित करने की बात कही गई थी लेकिन हिंदू संगठन शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। इसके चलते नूंह डिप्टी कमिश्नर ने कल गृह विभाग को पत्र लिखकर नूह इंटरनेट सेवा बंद करने की सिफ़ारिश की थी। जिसके बाद आज हरियाणा के होम सेक्रेटरी द्वारा 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

यौन-उत्पीड़न का मामला: मंत्री संदीप सिंह की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने पेश किया चालान, छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराएं दर्ज

आठ महीने बाद महिला जूनियर कोच से यौन-उत्पीड़न मामले में आरोपित हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह(Minister Sandeep Singh) के खिलाफ शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) ने सीजेएम की कोर्ट में चालान पेश कर दिया।

 

 

BJP-JJP के मंत्रियों में भ्रष्टाचार को लेकर मची होड़, गठबंधन सरकार से लोग त्रस्त: दीपेंद्र हुड्डा

रेवाड़ी शहर के राव अभय सिंह चौक स्थित पूर्व विधायक राव अभय सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके दीपेंद्र हुड्डा ने अपने एक दिवसीय दौरे की शुरुआत की।

अब संदीप सिंह को मंत्री पद से स्वयं दे देना चाहिए इस्तीफा: अभय सिंह चौटाला

 इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने इनेलो मुख्यालय में आयोजित प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी परिवर्तन यात्रा का समापन नहीं होगा। 

पूर्व विधायक प्रेमलता ने डिप्टी सीएम पर किया पलटवार, कहा-वे विकास कार्यों वाली सूची दें, हम भी देखेंगे

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा उचाना के विकास की सूची देने के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व विधायक प्रेमलता ने कहा कि दुष्यंत चौटाला अपनी सूची दें, हम भी देख लेंगे। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम मनरेगा के रुपए,रू-अर्बन मिशन के रुपए को गिनाते है।

धरना खत्म कर सेक्टर 17 थाने से शाम 6 बजे बाहर निकले आप कार्यकर्ता

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को  चंडीगढ़  पुलिस ने लिया हिरासत में ले लिया था।जिसके बाद शाम 6 बजे तक सांकेतिक धरना के बाद सेक्टर 17 थाना से अनुराग ढांडा समेत कार्यकर्ता बाहर निकल गए।

करनाल की नहर में डूबे दिल्ली के 2 भाई, पैतृक गांव आए थे प्रसाद चढ़ाने...शादीशुदा थे दोनों

करनाल की निगदू नहर में चार चचेरे भाई डूब गए। इनमें से दो को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया जबकि दो युवक डूब गए। डूबने वाले दोनों चचेरे भाई दिल्ली से आए थे। वह करनाल स्थित पैतृक गांव में धार्मिक स्थल पर प्रसाद चढ़ाने के लिए आए हुए थे।

सोनीपत में तेज रफ्तार के कहर ने ली 2 लोगों की जान, एक लड़ रहा जिंदगी और मौत से जंग

सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां प्याऊमनियारी के पास तेज रफ्तार कार चालक ने दो अलग-अलग बाइक सवारों को टक्कर मार दी। 

कैथल में एक बाबा का धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान हुआ वायरल, पुलिस ने किया मामला दर्ज

नूंह में 29 जुलाई को धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसा के बाद प्रदेश में कई जगहों पर विभिन्न हिंदू संगठनों की तरफ से प्रदर्शन किए गए थे। वहीं कैथल में भी दो अगस्त को प्रदर्शन के दौरान जवाहर पार्क में सभी एकत्रित हुए थे, जहां एक बाबा द्वारा मंच के माध्यम से हिंदू-मुस्लिम को लेकर एक विवादित बयान दिया गया।

Raksha Bandhan 2023: बॉर्डर पर तैनात जवानों की कलाई नहीं रहेगी सूनी, छात्राओं ने खुद बनाकर भेजी 500 राखियां

जुलाना के गांव के राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला शामलो कलां के चौथी और पांचवी में पढ़ने वाली छात्राओं और मुख्य शिक्षक सुदेश सहरावत के नेतृत्व में हुसैनीवाला बार्डर पर 500 राखियां डाक द्वारा भिजवाई है। 

सिरसा में बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ चारपाई पर मिला शव

कालांवाली के पिपली गांव में देर रात को आंगन में सो रहे 60 वर्षीय केवल सिंह की अज्ञात लोगों ने लाठी से हमला करके हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static