नूंह में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 09:02 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं और बल्क SMS सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। यह निर्णय हरियाणा सरकार के गृह विभाग द्वारा लिया गया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) की ओर से जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और बल्क SMS सेवाएं 24 घंटे के लिए स्थगित रहेंगी। हालांकि, बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से संबंधित SMS सेवाएं पूर्व की तरह चालू रहेंगी ताकि जरूरी सेवाओं में बाधा न आए। कानून व्यवस्था के सुचारू प्रबंधन के लिए आदेश जारी किए गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)