IPS Puran Kumar Suicide: कांग्रेस नेता प्रदीप नरवाल ने की निष्पक्ष जांच की मांग, कहा- DGP के नाम से गंभीर सवाल खड़े हुए...

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 06:11 PM (IST)

चंडीगढ (चन्द्र शेखर धरणी) : राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने सीएम हरियाणा नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है। नरवाल ने लिखा है कि स्वयं दलित समुदाय से होने के नाते, मैं हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ और सम्मानित अधिकारी एडीजीपी वाई पूरन कुमार की असमय और दुखद मृत्यु पर गहरा सदमा और पीड़ा व्यक्त करता हूं। ऐसी चिंताजनक परिस्थितियों में उनकी मृत्यु ने गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं, दलित समाज तथा हरियाणा की जनता में व्यापक शोक और असंतोष फैल गया है।

 उन्होने कहा कि वाई पूरन कुमार अपनी ईमानदारी, निष्ठा और न्याय के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। उनके आत्महत्या नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर का नाम आने से यह आवश्यक हो जाता है कि तुरंत एक पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों को, चाहे वे किसी भी पद पर हों, न्याय के दायरे में लाया जाए।

ऐसी घटनाएं न केवल प्रशासन में जनता के विश्वास को हिलाती हैं बल्कि उन ईमानदार अधिकारियों का मनोबल भी गिराती हैं जो पूरे समर्पण और साहस के साथ राज्य की सेवा करते हैं। इस मामले में न्याय होना अत्यंत आवश्यक है, न केवल शोकग्रस्त परिवार के लिए, बल्कि व्यवस्था में जनता का विश्वास बहाल करने के लिए भी।

मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि एक उच्चस्तरीय, स्वतंत्र जांच बिना किसी देरी के शुरू की जाए, और डीजीपी शत्रुजीत कपूर को जांच पूरी होने तक हिरासत में लिया जाए। दिवंगत अधिकारी के परिवार को पूरी सुरक्षा, पर्याप्त आर्थिक सहायता और यह भरोसा दिया जाना चाहिए कि सच्चाई की जीत होगी। राज्य पर यह जिम्मेदारी है कि श्री वाई पूरन कुमार की स्मृति, और हर ईमानदार सरकारी सेवक के सम्मान में, न्याय किया जाए और न्याय होते हुए दिखाई भी दे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static