IPS suicide case: चंडीगढ़ के डीजीपी का बयान, परिवार ने अभी तक नहीं दी पोस्टमार्टम के लिए सहमति....

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 11:27 AM (IST)

चंडीगढ़( धरणी): चंडीगढ़ के डीजीपी डॉ. सागरप्रीत हुड्डा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एडीजीपी वी पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में परिवार की सहमति के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का एक पैनल बनाया जाएगा। परिवार ने अभी तक पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं दी है, क्योंकि उनकी कुछ मांगें हैं। डीजीपी ने कहा कि वह परिवार के संपर्क में हैं और मामले की जांच एसआईटी की टीम कर रही है ।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और IPS वाई पूरन कुमार के आकस्मिक निधन के बाद आज उनका पोस्टमार्टम होने की संभावना है।  शुक्रवार रात करीब 10 बजे गृह सचिव सुमिता मिश्रा की IAS अमनीत पी कुमार से बैठक हुई, जिसमें वाई पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाने पर चर्चा की गई। तो वहीं परिवार ने आरोप लगाया है कि शव को शिफ्ट बिना उनकी सहमति के किया गया। परिवार ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना उचित कार्रवाई के पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। परिवार के रुख के कारण अब तक अंतिम संस्कार स्थगित है और PGI में शव की सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद है। 

आज कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शोक व्यक्त करने चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा, सांसद दीपेंद्र हुडडा, वरुण मुलाना, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री गीता भुक्कल और प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह वाई पूरन कुमार के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static