फर्जी पुलिसकर्मियों ने गुरुग्राम में इराकी नागरिकों को ठगा

punjabkesari.in Thursday, Jun 30, 2022 - 04:14 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : शहर में जालसाजों का जाल लगातार बढ़ता जा रहा हे। फर्जी पुलिसकर्मियों ने सेक्टर-53 थाना एरिया में इराकी नागरिकों को जांच के नाम पर ठग लिया। आरोपी उनके पास मौजूद डॉलर व गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

इराक के रहने वाले अहमद अब्दुल तीफ मोहम्मद नामक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने भाई का इलाज कराने के लिए गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में आए हुए हैं। 29 जून को जब वह अपने भाई की पत्नी के साथ जा रहे थे तो अस्पताल के पास ही कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। रोकने वालों ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर उनकी जांच शुरू कर दी।

 

आरोप है कि कथित पुलिसकर्मियों ने जांच के नाम पर उनके पास मौजूद 23 हजार डॉलर, सोने की अंगूठी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। इसकी सूचना उन्होंने सेक्टर-53 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static