सबसे छोटा रॉकेट लॉन्च करने की तैयारी में ISRO, हरियाणा की कई छात्राओं की रहेगी मौजूदगी
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 09:34 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : चेन्नई के हरिकोटा के इसरो आईलैंड से 10 फरवरी को एक सेटेलाइट लांच होने जा रही है जिसकी साक्षी देश भर की 750 बेटियां बनने जा रही है। देशभर से 75 गर्ल्स स्कूलों में से इन 750 बेटियों को चयनित किया गया है। चेन्नई में होने वाले लांच पर अंबाला की बेटियां भी जाने वाली है।
बता दें कि अंबाला शहर के पीकेआर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10 बेटियों ने इस सैटेलाइट को बनाने में काम किया था और सुपर किड्स मिशन में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई जाएगी। चेन्नई जाने से पहले स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट्स अंबाला नगर निगम मेयर शक्ति रानी शर्मा से मिलने पहुंचे जहां पर मेयर ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से जो बेटियां इस मिशन पर नहीं जा रही थी उनकी मदद कर उनके सपनों को एक नई उड़ान दी। इस मिशन में हिस्सा ले रही बेटियों ने बताया कि उन्हें कुछ नया सीखने को मिल रहा है और वह काफी ज्यादा खुश है कि उनके सपनों को एक नई उड़ान मिल रही है।
पीकेआर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में सिर्फ दो ही स्कूलों को चयनित किया गया था जिनमें से एक हमारा स्कूल भी है और उन्हें गर्व है कि उनके स्कूल के बच्चे चेन्नई जाकर अंबाला का नाम रोशन करेंगे। प्रिंसिपल ने बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए भी मेयर का धन्यवाद किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)