हिंदू महापंचायत, नूंह हिंसा, ब्रजमंडल शोभा यात्रा पर खुलकर बोले CM मनोहर लाल, कहा - मोनू मानेसर को...
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 09:46 PM (IST)

करनाल : सीएम मनोहर लाल ने रविवार को करनाल के कई गांवों में जाकर जन संवाद का कार्यक्रम किया। जिसमें पहले जैनपुर सधाना, उसके बाद डबकोली और आखिर में दानियालपुर गांव में जन संवाद हुआ। जहां पर लोग अपनी ओर गांव की समस्या लेकर पहुंचे थे। सीएम मनोहर लाल ने उन बच्चों को उपहार भी दिए जिनके जन्मदिन थे और जिस जिस व्यक्ति की कोई समस्या थी उसका समाधान करने का प्रयास भी किया।
वहीं सीएम मनोहर लाल ने पलवल में हुई हिंदू महापंचायत पर कहा कि सामाजिक काम होते हैं, सामाजिक कामों में अपील सौहार्द बनाने के लिए होनी चाहिए, कोई भी अपना कार्यक्रम कर सकता है। किसी दूसरे समाज के खिलाफ बात करना उचित नहीं है। सौहार्द तभी मिलकर बना रहता है जब सभी भाईचारे के साथ मिल-जुल रहते हैं। ये अपील मैंने की है और पंचायत की पूरी जानकारी मैं लूंगा।
वहीं सीएम मनोहर लाल ने दोबारा से शोभा मंडल यात्रा निकालने की मांग पर कहा कि जैसा उनकी तरफ से विषय आएगा उसके बाद बात करेंगे। अभी सभी 15 अगस्त की तैयारी में जुटे हुए हैं, वो कब यात्रा निकालते हैं, कितनी बड़ी यात्रा होती है, कितने लोग आते हैं, जब वो सरकार से परमिशन लेते हैं फिर उस हिसाब से तैयारी करते हैं।
मोनू मानसेर पर सीएम ने कहा कि मोनू मानेसर के खिलाफ राजस्थान में एफआईआर हुई है, और राजस्थान की पुलिस को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत होगी, वो हम करेंगे। दोषी सिद्ध उन्हें करना है, दोषी होगा तो जरूर पकड़ा जाएगा और निर्दोष होगा तो हमेशा छूटेगा। दोषी को बख्शा ना जाए और निर्दोष को छोड़ा ना जाए, ऐसी हमारी नीयत है।
वहीं अभय सिंह चौटाला ने करनाल में कहा था कि सीएम अहंकार से भरे हुए हैं उस पर मनोहर लाल ने कहा कि विपक्षी दल के लोग हैं, उनके ऊपर कोई रोक नहीं है, जो चाहेंगे वो बोलेंगे। मर्यादा का पालन हम भी करते हैं और उन्हें भी करना चाहिए। सीईटी पेपर में डबल प्रश्न आने पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अभी कोर्ट में मैटर चल रहा है, फैसला आने पर देखते हैं। वहीं सीएम ने 74 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन और शिलानियास भी किया है। जो सड़क अलग अलग गांव में जाएगी, इस पर 25 करोड़ रुपए लागत आएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)