जसविंद्र ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 11:19 AM (IST)

कलायत(ब्यूरो): बात्ता गांव के छोरे ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल झटका है। खेल जगत में खिलाड़ी जसविंद्र कुमार द्वारा हासिल की गई बड़ी उपलब्धि से इलाके में जश्न का माहौल रहा। जम्मू कश्मीर में संपन्न प्रतियोगिता से लौटने पर बात्ता और आसपास के अन्य गांवों के लोगों ने कलायत कैंची चौक पर गर्मजोशी से अभिनंदन किया। उपरांत प्रतिभावान खिलाड़ी को मोटर साइकिल जत्था खुली जीप की अगुवाई करते हुए गांव लेकर पहुंचा। इससे पहले श्री कपिल मुनि धाम में खिलाड़ी को उपायुक्त सुनीता वर्मा, भाजपा प्र्रांतीय उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, एस.डी.एम. जगदीप सिंह, सरपंच पवन शर्मा और दूसरे अधिकारियों ने सम्मानित किया। बेटे द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धि और लोगों द्वारा दिए गए अभूतपूर्व सम्मान से विधवा मां धनपति की आंखें खुशी से भर आई। 
 

गोल्ड मैडल विजेता जसविंद्र कुमार ने बताया कि 19 से 21 फरवरी तक जम्मू में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धाएं हुईं। इसमें 85 किलोभार वर्ग में उसने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा राज्य के जिला झज्जर और हिसार के धुरंधरों को धूल चटाते हुए विजय दर्ज की। सफलता का श्रेय खिलाड़ी ने कोच सुशील कमांडो को दिया। सरपंच पवन शर्मा ने बताया कि 2 वर्ष पहले पिता का साया सिर से उठ गया। मां ने शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत में उसके कदमों को आगे बढ़ाने के लिए कठिन चुनौतियों का सामना किया। खिलाड़ी की मां धनपति ने सही मायने में खेल और शिक्षा को अनमोल रत्न समझा। इसी तरह सभी अभिभावकों को चाहिए कि युवाओं को चरित्र निर्माण की राह पर अग्रसर करे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static