जाट आंदोलन:कैप्टन के घर आगजनी केस में स्टेटस रिपोर्ट नहीं सौंप पाई CBI

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 04:57 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण):हरियाणा में हुए जाट आंदोलन के दौरान वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। बचाव पक्ष के वकील सतीश कादयान ने बताया की आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में इस मामले के सभी 38 आरोपी आज कोर्ट में पेश हुए हैं। मामले के सभी आरोपियों में से 20 बेल पर है, जबकि 18 आरोपी हिरासत में है। 

सी.बी.आई. द्वारा कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट न सौंपने के चलते आज कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। मामले की अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी। आज की सुनवाई में आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सी.बी.आई. कोर्ट में पेश हुए थे। पिछली सुनवाई में स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए सी.बी.आई. ने कोर्ट से समय मांगा था।

उल्लेखनीय है कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सी.बी.आई. को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा था। वहीं जनवरी 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने सी.बी.आई. को 6 महीनों में मामले का निर्णय करने को कहा था। जिसके चलते सी.बी.आई. से कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static