जाट उठाएंगे भाजपा की अर्थी: मलिक

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 10:31 AM (IST)

झज्जर(संजीत): अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने वीरवार को झज्जर में जाट आरक्षण में मारे गए युवकों की याद में जाट धर्मशाला में बलिदान दिवस मनाया। इस मौके पर पुलवामा में शहादत पाने वाले सैनिकों को भी नमन किया गया और सर छोटूराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समिति के राष्ट्रीयध्यक्ष यशपाल मलिक बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर मालिक ने भाजपा पर देश को बांटने के आरोप लगाए और कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में जाट भाजपा की अर्थी उठाने का काम करेगा। जाट देश भर में 100 लोकसभा सीटों पर असर डालते हैं। इसलिए भाजपा का जाना तय है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि हरियाणा में भाजपा ने जिस तरह जाट और गैर जाट वोटों को बांट दिया है,

उससे भाजपा को नुक्सान नहीं होता, मगर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान सहित 13 राज्यों में जाट भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा। मालिक ने कहा कि उनका आंदोलन शांति से जारी रहेगा। उन्होंने पुलवामा हमले को सरकार की नाकामी बताया और कहा कि आतंकी गाजी 2 माह से देश में था और सरकार उसका कुछ नहीं कर सकी। मलिक ने कहा कि जाट आरक्षण में मारे गए 31 लोगों की हत्या प्रदेश सरकार ने की थी। इस मौके पर हवन का आयोजन करवाया गया और आरक्षण में मारे गए लोगों के परिजनों को सम्मानित किया गया। मलिक ने कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ व कैप्टन अभिमन्यु पर एक बात फिर से जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2016 के दंगों में कैप्टन अभिमन्यु व धनखड़़ का अहम योगदान है। धनखड़ ने अपने मौसा के साथ मिलकर दंगा करवाने का षड्यंत्र रचा था और अभी यह लोग दंगा करवाने की प्लाङ्क्षनग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static